Home शिक्षा ईयरबड्स को घर पर क्लीन करने के आसान उपाय

ईयरबड्स को घर पर क्लीन करने के आसान उपाय

3

नई दिल्ली

ईयरफोन में लगे ईयरबड्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आज के समय में लोग घंटों अपने कान में इसे लगाकर घूमते हैं। ये बड्स ईयरफोन को कान में अच्छी तरह से फिट होने में मदद करते हैं। साथ ही इसकी वजह से लंबे समय तक ईयरफोन यूज करने पर कान दर्द भी नहीं होता है। ऐसे में इसकी अहमियत लगभग हर किसी को पता है। नहीं पता है, तो केवल उसे साफ रखने का तरीका।

लगातार इस्तेमाल से बड्स में कान के वैक्स, धूल जैसी गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में इसे साफ न करने पर कान में इंफेक्शन होने का खतरा भी होता है, जो कि एक गंभीर समस्या साबित हो सकती है। इसलिए हर कुछ समय में इसे अच्छे से क्लीन करने के बाद ही यूज करना चाहिए। लेकिन यदि आप ईयरबड्स साफ करने का तरीका नहीं जानते हैं, तो यहां बताए गए टिप्स को जरूर आजमाएं। इससे आप आसानी से घर पर इसे साफ कर सकते हैं।

कितने बार करनी चाहिए ईयरबड्स की सफाई
यदि आप प्रतिदिन ईयरबड्स का उपयोग करते हैं, तो वैक्स, डस्ट इसमें जमी हुई मैल को हटाने के लिए उन्हें कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।

घर में ईयरबड्स साफ करने के लिए चाहिए ये चीजें
​डिशवॉशिंग लिक्विड​
छोटी कटोरी
रूई
टूथब्रश
माइक्रोफाइबर क्लॉथ

ऐसे करें ईयबड्स की सफाई
एक छोटे कटोरे में, 1/4 चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड को 1/2 कप गर्म पानी में मिलाएं।
ईयरबड्स से फोम या सिलिकॉन टिप्स हटा दें और उन्हें तैयार किए गए मिश्रण में डालकर 30 मिनट में छोड़ दें।
अब सिलिकॉन कैप को मिश्रण से निकालकर सुखा लें।
ईयरबड्स की खूले सिरे में फंसी ढीली गंदगी या वैक्स को पोंछने के लिए रूई यूज करें।
फिर इसे गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें और उन्हें एक लिंट-फ्री कपड़े पर हवा में सूखने दें।
ईयरबड में लगे मेश कवर को नीचे की ओर रखते हुए पकड़े ताकि कोई भी कण बाहरी हाउसिंग में गहराई तक न गिरे।
फिर इसे धीरे से ब्रश करने के लिए एक नरम, सूखे टूथब्रश का उपयोग करें और वैक्स और गंदगी को साफ करें।

ईयरबड्स को ऐसे रखें ज्यादा समय तक साफ
जब आप अपने ईयरबड्स को बैकपैक, पर्स या जेब में डालते हैं, तो उसमें धूल, लिंट और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। ऐसे में इसे हमेशा कवर में रखें।

इसके अलावा ईयरबड्स के भीगने पर उन्हें सीधी गर्मी से दूर हवा में सूखने दें। अपने ईयरबड्स को पसीने से तर जिम शॉर्ट्स या स्पोर्ट्स ब्रा में न रखें। जब आप उनका उपयोग नहीं कर रहे हों तो उन्हें एक केस या सील करने योग्य प्लास्टिक बैग में स्टोर करें।