Home खेल राजस्थान रॉयल्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची हलचल, किसी को...

राजस्थान रॉयल्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची हलचल, किसी को हुआ फायदा तो किसी को नुकसान; टॉप-4 में हैं ये टीमें

4

नई दिल्ली

 शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स पर धमाकेदार जीत के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में काफी हलचल देखने को मिली। अपने अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब को 4 विकेट से धूल चटाकर राजस्थान नंबर-5 पर पहुंच गया है, वहीं मुंबई को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह 6ठें पायदान पर खिसक गया है। वहीं इस हार के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। पंजाब का सीजन-16 का सफर 12 अंकों के साथ समाप्त हुआ। बता दें, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
 
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला था। नेट रन रेट के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़ने के लिए राजस्थान को यह मुकाबला 18.3 ओवर में जीतना था। वहीं अगर 19 ओवर में टीम 193 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहती तो भी वह आरसीबी को नेट रन रेट के मामले में पछाड़ सकती है। मगर पंजाब के खिलाफ आरआर ऐसा कुछ नहीं कर पाई। 19.4 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट रहते 188 के लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत के बाद राजस्थान का मात्र 0.032 से आरसीबी से पीछे रह गई। संजू सैमसन की टीम की इस जीत के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं।