Home राज्यों से उत्तर प्रदेश आज गोरखपुर दौरे पर है अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को...

आज गोरखपुर दौरे पर है अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को देंगे श्रद्धांजलि

6

गोरखपुर
 समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज यानी 20 मई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) आएगे। जहां पर अखिलेश पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी को विनम्र श्रद्धांजलि देंगे। सपा मुखिया आज सुबह 10ः15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10ः30 बजे से वह सड़क मार्ग से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टांडा जाएंगे, जहां उनके पिता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंगे।
 
बता दें कि, पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का 16 मई की शाम साढ़े छह बजे निधन हो गया था। शाम छह बजे के करीब वह टहल रहे थे। फिर कुछ समय बाद उन्हें घबराहट होने लगी। डॉक्टर भी पहुंच गए लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आज अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अखिलेश हेलीकॉप्टर से गोरखपुर आएंगे। पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश उनके पुत्रों और परिजनों से मिलेगे।
 
12 बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे अखिलेश
दोपहर 12 बजे वह बलिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। शाम सात बजे तक वह गोरखपुर लौटेंगे और फिर विमान से लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे। वहीं, अखिलेश यादव शाम 4 बजे दड़सरा गांव के लिए रवाना होंगे। दड़सरा में छात्र नेता स्व. हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, हेमंत यादव की पिछले दिनों एससी कालेज के पास हत्या कर दी गई थी।
 
अखिलेश की सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोरखपुर और बलिया आगमन के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली है। उनके आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कल यानी शुक्रवार को अधिकारियों ने जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजामों को जांचा।