Home छत्तीसगढ़ 3 करोड़ की सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

3 करोड़ की सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

5

रायपुर

राजधानी के रिहायशी इलाके शैलेंद्र, नगर टैगोर नगर, बैरन बाजार क्षेत्र में  तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने किया। गुरुवार को कटोरा तालाब संत कंवरराम गली नंबर एक से 11 तक एवं फन फिएस्टा उद्यान, एसबीआई गार्डन, भगत सिंह उद्यान के चारों ओर तथा टैगोर नगर के डॉक्टर मेमन नर्सिंग होम्स के चारों तरफ चतुर दिशा में सड़कों का जाल लगभग  तीन करोड़ रुपए  से बनाया जाएगा।

सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि बैरन बाजार क्षेत्र के आशीर्वाद भवन के आसपास के क्षेत्र राम मंदिर क्षेत्र का भी संपूर्ण कार्य किया जाना है। उक्त सभी क्षेत्रों में 15 वर्ष बाद सड़क डामरीकरण का कार्य एवं सड़क को नवीनीकृत किए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सभापति श्री दुबे ने उक्त कार्य की स्वीकृति हेतु लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. गोपाल सुंदरानी, तेज कुमार बजाज, संत सिंह कोहली, बबला होतवानी, बाकर अब्बास, अप्पू वाडिया, राजू पंजवानी, सीए रवि ग्वालानी, अमरचंद, कैलाश चंदवानी, इंदु गोदवानी, अरुण पंजाबी, प्रदीप सिहानी, रिक्की जुदानी, घनश्याम मनवानी, मनोहर चंदवानी, राहुल पंजाबी, भूपेश सतपथी, धर्मेश सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।