Home छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री भगत ने ग्रामीणों से किया संवाद, सड़क निर्माण कार्यों का...

खाद्य मंत्री भगत ने ग्रामीणों से किया संवाद, सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

4

अंबिकापुर

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को विकासखंड नवापाराखुर्द पहुंचे। यहां उन्होंने नवापाराखुर्द-भालूकछार एप्रोच सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस रोड की निर्माण लागत 10 लाख रुपए होगी। इसी तरह उन्होंने विकासखंड मैनपाट के ग्राम जंगलीजोबा में भी लगभग 2 किमी लंबाई की सड़क का भूमिपूजन किया। सपनादर से जंगलीजोबा इस वनमार्ग उन्नयन कार्य की लागत 20 लाख रुपए होगी।

मंत्री श्री भगत ने सभी निर्माण एजेंसियों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम जंगलीजोबा में ग्रामीणों से संवाद भी किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मांग पर मंत्री श्री भगत ने पीडीएस तहत खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था गांव के ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व गांव में खाद्यान्न का संग्रहण कर लिया जाए। इसी तरह स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर ईई पीएचई से जानकारी ली और एफएचटीसी के माध्यम से नल कनेक्शन गांव तक करने कहा। गांव में स्कूल की मांग पर उन्होंने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार से आवश्यक कार्यवाही पर चर्चा की। साथ ही नहर की लंबाई बढ़ाकर सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस मैनपाट में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को मोबाइल वितरण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य का निर्माण तभी हो सकता है, जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे। शासन द्वारा संचालित सुपोषण अभियान की प्रगति आॅनलाइन दर्ज करने मोबाइल वितरण किया जा रहा है। बेहतर काम करें और अभियान की सफलता में अपना सक्रिय योगदान दें।

कार्यक्रम के तहत मैनपाट विकासखंड के 228 आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। इस दौरान गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री संजय गुप्ता, उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, वरिष्ठ नागरिक सहित एसडीएम मैनपाट एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।