Home छत्तीसगढ़ कुएं में गिरा भालू वन विभाग की रेसक्यू टीम ने निकाला बाहर

कुएं में गिरा भालू वन विभाग की रेसक्यू टीम ने निकाला बाहर

3

सूरजपुर

रामानुजनगर के ग्राम पंचायत तेलाईमुड़ा में शुक्रवार की आज सुबह जंगल से भागकर आए भालू को देखते ही गांव वाले उसे भगाने लगे इसी आपाधापी में जान बचाता भालू गांव में कुएं में गिर गया जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह पूरा वाक्या जिले के तेलाईमुड़ा ग्राम का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की नजर जंगल से भरकर गांव में घुस आये भालू पर पड़ी और उन्होंने हल्ला कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया और भालू को भगाने उसके पीछे दौड़ पड़े। ग्रामीण भालू को खदेड़ रहे थे उसी समय गांव के ही एक कुएं में भाग रहा भालू गिर गया।

इस पूरे वाक्ये की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को जैसै ही मिली तत्काल वन विभाग के डीएफओ व रेंजर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर भालू को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया और काफी मशक्कत के बादम भालू को कुएं से निकालने में सफलता हासिल हुई। कुएं से बाहर निकालने के बाद भालू को वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में ले जा कर छोड़ दिया।वन विभाग के द्वारा पूरे गांव में मुनादी कर जंगल की और किसी को नही जाने की अपील की है।