Home देश मानवाधिकार आयोग की टीम फैक्ट्री पहुंची, पटाखों के धमाके में 9 लोगों...

मानवाधिकार आयोग की टीम फैक्ट्री पहुंची, पटाखों के धमाके में 9 लोगों की हुई है मौत

4

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार को कठघरे में खड़ा कर सकता है। पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल बीजेपी ने इस मामले में NIA जांच की मांग की है। इसी बीच पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जुटाई। दरअसल, जहां धमाका हुआ वह पटाखा फैक्ट्री कथित तौर पर अवैध बताई जा रही है। धमाकों के कारण 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी। विस्फोट मामले की जांच के लिए गुरुवार को मानवाधिकार आयोग के अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा पहुंचे।

आयोग की सदस्य, शांति दास ने कहा, "अभी एक प्रारंभिक जांच चल रही है। हम जांच समाप्त होने के बाद 2-3 दिनों में एक विस्तृत प्रारंभिक रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे।" बता दें कि एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था।