Home छत्तीसगढ़ CGPSC की भर्ती परीक्षा विवादों में, भाजपा घेरेगी आयोग कार्यालय

CGPSC की भर्ती परीक्षा विवादों में, भाजपा घेरेगी आयोग कार्यालय

5

रायपुर
 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2021 भाई-भतीजावाद के विवाद में फंस गई है। इंटरनेट मीडिया से लेकर सार्वजनिक तौर पर अभ्यर्थी भी इसमें धांधली का आरोप लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा भी आक्रामक है और राज्य सरकार को घेर रही है। शुक्रवार को भाजपा आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।

भाजपा का आरोप है कि इस चयन सूची में पीएससी अध्यक्ष, सचिव समेत कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों को नियुक्ति मिली है। मामले में कांग्रेस भी आक्रमक हो चुकी है। कांग्रेस ने भी पूर्ववर्ती डा. रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुई सीजीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा की भर्तियों में अफसरों, नेताओं के 48 बेटे-बेटियों की सूची जारी की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी 2005 में पीएससी भर्ती में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था।