Home मध्यप्रदेश मोतिया बिंध के निःशुल्क आप्रेशन हेतु मरीजो को बस द्वारा चित्रकूट भेजा...

मोतिया बिंध के निःशुल्क आप्रेशन हेतु मरीजो को बस द्वारा चित्रकूट भेजा गया

7

दिगौडा
नगर में संचालित नवीन बुन्देलखण्ड स्कूल में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 14वा़ँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 34 मरीजो अपने रजिस्ट्रेशन करवाकर आंखों की निःशुल्क जांच करवाई। चित्रकूट से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष गुप्ता जी के द्वारा 09 मरीजो को निःशुल्क मोतिया बिंध के आप्रेशन हेतु जानकी कुंड चित्रकूट के लिए निःशुल्क वाहन के द्वारा रवाना किया गया।

जहां उनके मोतिया बिंध का आप्रेशन निःशुल्क किया जाएगा मरीजों का आना-जाना-खाना रहना और समस्त ईलाज निःशुल्क रहेगा। ईलाज उपरांत समस्त मरीजों को वापिस दिगौडा में छोडा जाएगा।

नेत्र परीक्षण शिविर में पधारे डॉ श्री अशीष गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए और समस्त मरीजो को विद्यालय के संचालक श्री राजेन्द्र राजा परमार , पं श्री संजय चौबे जी, मंजू लाल केवट, प्रशांत चढार (बजरंग दल) द्वारा तिलक लगाकर आप्रेशन हेतु रवाना किया गया।अगले निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 19 जून को किया जाएगा।