Home मध्यप्रदेश समर कैंप के अंतर्गत अनूपपुर पुलिस के द्वारा अमरकंटक में आयोजित किया...

समर कैंप के अंतर्गत अनूपपुर पुलिस के द्वारा अमरकंटक में आयोजित किया गया जंगल ट्रैकिंग कैंप

2

अनूपपुर

माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री षिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन, एवं निर्देषन, पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री दिनेश चंद्र सागर के निर्देशन में अनूपपुर पुलिस द्वारा विगत 02.05.2023 से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवंार के निर्देश पर समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों एवं उनके परिजनों के लिए जंगल ट्रैकिंग एवं एडवंेचर कैंप का आयोजन आज दिनांक 18.05.2023 को किया गया।

ट्रेकिंग का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा एसडीओ वन विभाग, तथा वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी समर कैंप के प्रतिभागी बच्चों एवं पुलिस बल की उपस्थिति में किया गया। ट्रैकिंग में करीब 70 बच्चे, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, वन विभाग एवं बच्चों के परिजन भी सम्मिलित हुए। ट्रैकिंग का कार्यक्रम 5.5 किलोमीटर पर शंभूधारा से लक्षमन धारा तक आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चे एवं उनके परिजन बड़े उत्साह के साथ भाग लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए वहां पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं पुलिसकर्मयों के द्वारा श्रमदान किया गया एवं लाईफ मिषन के अतंर्गत पर्यावरण को बचाने हेतु शपथ दिलायी गयी। आयोजित ट्रैकिंग कैंप में बच्चों के परिजनों के द्वारा अमरकंटक के रमणीय स्थल का बहुत आनंद लिया गया टेढ़े मेढ़े घुमावदार रास्ते एवं पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा आयोजित ट्रैकिंग कैंप से एक तरफ बच्चों में एवं आम जनमानस में पर्यावरण बचाओ की भावना विकसित हुई है तथा दूसरी तरफ इस अभिनव प्रयास को लेकर समर कैंप के बच्चों में आनंद एवं उत्साह का वातावरण बना है।