Home मध्यप्रदेश सूखे कुएं में गिरी गाय रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

सूखे कुएं में गिरी गाय रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

4

अनुपयोगी कुए को बंद करवा दें या बाट ऊपर करवाएं – गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल

मंडला
ग्राम भपसा हिरदेनगर मैं एक गाय लगभग 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई कुआं सूखा हुआ था ग्रामीणों ने उसको देखा ग्रामीणों ने निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन दो दिन तक गाय को नहीं निकाला जा सका क्योंकि गाय इतनी उग्र थी कि जो भी व्यक्ति नीचे जाते थे तो उसको मारने को दोड़ती थी यहां तक कि गाय मालिक भी नीचे उतरने से घबरा रहा था तब जाकर 2 दिन बाद पशु विभाग के द्वारा माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को जानकारी दी गई जानकारी लगते ही संगठन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश पटेल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लगभग 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया आज के सहयोग में पंकज मलिक राहुल जैन हरिशंकर नामदेव नितेश पटेल डॉ दिलीप चंद्रोल विवेक पटेल मांगा वीरेंद्र चौरसिया बम्हनी सचिन गुप्ता एवं ग्रामीणों के अलावा पशु विभाग से हिरदेनगर स्टॉप डॉक्टर हरदहा उपस्थित रहे ग्रामीणों ओर ट्रैक्टर की मदद से गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया गाय को जब पानी देने के लिए डब्बा में भरकर उतारा गया तो गाय इस कदर से उग्र थी कि डब्बे को भी मार कर पानी गिरा दी मुझे लगता है अगर कोई व्यक्ति नीचे जाता तो शायद गाय उसे मार डालती गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने सभी किसान भाइयों से निवेदन किया है कि आपके खेत में जुड़े हैं जिसकी बाट ऊपर तक नहीं है या अनुपयोगी हैं उन कुएं को या तो आप बंद करवा दीजिए या फिर उनकी पार बनवा दे ताकि ऐसे हादसे ना हो समय पर किसी ने गाय को देख लिया अन्यथा वह गाय  अंदर ही घुट-घुट कर अपना दम तोड़ देती अतः गो मालिकों से भी निवेदन है कि अपनी गाय बैलों को सुरक्षित रखें।