Home शिक्षा जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किये बेहद सस्ते में नए इयरबड्स

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किये बेहद सस्ते में नए इयरबड्स

4

नई दिल्ली

Zebronics ने अपने पहले एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ईयरबड्स Zeb Pods-1 लॉन्च किए हैं। इन इयरबड्स में ANC फीचर दिया गया है जो यूजर्स को क्लियर ऑडियो क्वालिटी का एक्सपीरियंस देंगे। कंपनी के अनुसार, ये इयरबड्स शोर वाली जगहों पर भी इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट हैं। गेमर्स के लिए ईयरबड्स में 60ms की लो लेटेंसी दी गई है। साथ ही इसमें, ENC कॉलिंग भी दी गई है। इससे कॉल्स के दौरान नॉइस कैंसिलेशन यूजर्स को वॉइस क्लैरिटी का बेहतर एक्सपीरियंस देगा।

Zeb Pods-1 बिना ANC के 28 घंटों के बैकअप के साथ आते हैं और ANC के साथ 22 घंटों तक का बैकअप ऑफर करते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यूजर्स आसानी से टच कंट्रोल्स की मदद से मीडिया और वॉइस कॉल्स कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं।

ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। ये एंड्रॉइड गूगल और एप्पल सिरी वॉइस अस्सिटेंट को भी सपोर्ट करते हैं। फ्लैग कनेक्ट फीचर के साथ यूजर्स सिर्फ लिड ओपन कर के डिवाइसेज से इंस्टेंट पेयरिंग कर सकते हैं। Zeb Pods-1 अमेजन पर 17 मई 2023 से 1499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध हैं।