झारखण्ड
नगर पंचायत के वार्ड नौ में शादी करने वाले रिश्ते में चाचा-भतीजी को ग्रामीणों ने गांव घुसने से रोक दिया। उससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक गतिरोध जारी था। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण शादी रचानेवाले चाचा-भतीजी को गांव में नहीं घुसने देने पर अड़े थे। बताया जाता है कि दोनों ने बुधवार को ही कोर्ट में शादी कर ली। उसके बाद दोनों पलामू के हैदरनगर स्थित देवी धाम पहुंच वहां पूजा अर्चना की। थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मामला रविवार को ही प्रकाश में आया था।
पुलिस ने दंपत्ति को थाने में समझाया
दोनों को थाना लाकर समझाया गया था। मामले में दोनों ही परिवारों के बीच तनाव व मारपीट की नौबत आ गई थी। पुलिस और समाज के लोगों को समझाने के बाद भी आमर पश्चिम टोला गांव निवासी दिलीप पासवान की 23 वर्षीय पुत्री दीपा कुमारी और उसी गांव के प्रवेश पासवान के पुत्र 26 वर्षीय अभय कुमार पासवान शादी करने पर अड़े थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं। उनके फैसले पर न तो परिवार राजी था न ही गांव के लोग।
ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोक दिया
थाना प्रभारी ने कहा कि बालिग होने के कारण लोगों को समझा-बुझाकर थाना से घर भेज दिया गया। खबर है कि बुधवार को दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद उनके गांव लौटने खबर क्षेत्र में आग तरह फैली। गांव को लोग गांव के सिवाने पर आकर गांव में प्रवेश करने से रोक दिया। उसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसआई मणिकांत मेहरा दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में लगे थे। मौके पर लोगों की काफी भीड़ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में लगी थी। मामला सुलझा नहीं था।