Home देश हावड़ा-पुरी वंदेभारत ट्रेन का क्या होगा किराया, पीएम मोदी आज करेंगे रवाना

हावड़ा-पुरी वंदेभारत ट्रेन का क्या होगा किराया, पीएम मोदी आज करेंगे रवाना

9

भुवनेश्वर

ओडिशा को पहली वंदेभारत ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन ओडिशा  के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। यह पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदेभारत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की 17वीं वंदेभारत ट्रेन होगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन हावड़ा से सुबर 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 12.35 पर पुरी पहुंचेगी। इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 22896 होगी। वहीं पुरी से यह ट्रेन दोपहर में 1 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और शाम को 8:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी और बीच में सात स्टेशनों पर रुकेगी। यह दूरी 5 घंटे और 30 मिटन में पूरी होगी।

कौन-कौन से स्टेशन
हावड़ा से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जजपुर, कियोंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए पुरी पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी वाली ट्रेन भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी। अब तक कुल 16 वंदेभारत ट्रेन को संचालन किया जा रहा है। यह देश की 17वीं वंदेभारत होगी।

कितना होगा किराया
इस ट्रेन का किराया 1590 रुपये से 2815 रुपये की बीच हो सकता है। चेयरकार का किराया 1590 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का 2815 रुपये होगा। इस किराए में कैटरिंग चार्ज भी जुड़ा हुआ होगा। अगर यात्री चाहें तो नो फूड का भी विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद उनके किराए से 308 या 369 रुपये का चार्ज कम कर दिया जाएगा।