Home राजनीति पंजाब में 15 परिवारों की झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख, गाय-बकरियां भी झुलसीं

पंजाब में 15 परिवारों की झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख, गाय-बकरियां भी झुलसीं

7

पंजाब
कस्बा काठगढ़ के क्षेत्र ग्राम प्रेम नगर की झुग्गियों में भीषण आग लगने से गरीब परिवारों का सामान जल कर राख हो गया।इस भयानक हादसे संबंधी सुरिन्द्रपाल छिंदा रैलमाजरा ने बताया कि प्रेम नगर में अचानक शॉट सॢकट के चलते आग लगने की जानकारी मिलते ही वह अपने साथियों सहित उक्त स्थान पर पहुंचा।उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी जिससे झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों का सारा सामान जल कर राख हो गया।

सुरिंदर पाल ने बताया कि इस भयानक आग में गरीब परिवार के मवेशी भी शामिल थे तथा इसमें एक गाय व 3 बकरियां बुरी तरह झुलस गई हैं।आग की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. बलाचौर, थाना काठगढ़ के एस.एच.ओ. परमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए करीब 4 वाहनों को बुलाया तथा प्रेम नगर निवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, परंतु तब तक इन गरीब परिवारों की झुग्गी-झोपडिय़ां बुरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थीं। उक्त छिंदा रैलमाजरा ने आग से नुक्सान झेलने वाले इन गरीब झुग्गी परिवारों की आर्थिक मदद की पंजाब सरकार जिला प्रशासन से मांग की है।