Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल में निवारक सतर्कता पर संवाद सत्र सम्पन्न

एसईसीएल में निवारक सतर्कता पर संवाद सत्र सम्पन्न

4

बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय में मंगलवार को निवारक सतर्कता (प्रिवेन्टिव विजिलेंस) पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय में कार्यरत सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक स्तर के लगभग 50 युवा अधिकारियों ने एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रणब कुमार पटेल से सीधा संवाद किया। कोलइण्डिया लिमिटेड व एसईसीएल सतर्कता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संवाद सत्र में एसईसीएल के महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चन्द्र, कोलइण्डिया लिमिटेड से श्री एन.के. साहू मुख्य प्रबंधक (खनन/सतर्कता) तथा श्रीमती उषा बासुमतारी प्रबंधक (एमएम/सतर्कता) सहित एसईसीएल मुख्यालय सतर्कता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद सत्र की शुरूआत प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुई तदंतर एसईसीएल सीवीओ श्री पी.के. पटेल ने कार्यक्रम के आयोजन व थीम को रेखांकित करते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित सभी युवा अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित एसओपी/मेनुवल/सर्कुलर, सतर्कता विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन से स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में जवाबदेही बेहद महत्वपूर्ण है तथा हमें जरूर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं वो नियमानुकूल व तार्किक हो। उन्होंने युवा अधिकारियों को कार्यव्यवहार से जुड़े टिप्स देते हुए कहा कि आफिस कार्य के लिए बनाए जाने वाले प्रस्ताव में स्वत: स्पष्ट बिन्दुओं का समावेश किया जाना चाहिए, साथ ही आवश्यक होने पर वे निर्णय लेने के कारकों का उल्लेख करते हुए अपना मंतव्य/अभिमत रखें।

महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चन्द्र ने आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि कोलइण्डिया के नेतृत्व में तथा सीवीओ एसईसीएल के मार्गदर्शन में युवा अधिकारियों के लिए यह बेहद उपयोगी सत्र आयोजित हो रहा है। ये अधिकारी अभी युवा हैं तथा समुचित मार्गदर्शन से निश्चित रूप से ये और जागरूक और कार्यक्षेत्र से संबंधित ज्ञान से उन्नत होकर बेहतर कर सकेंगे। इस संवाद सत्र में प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया तथा खुलकर अपने विचार रखे। सामग्री प्रबंधन, चिकित्सा, कान्टेक्ट मैनेजमेंट, वित्त विभाग के अधिकारियों ने टेण्डरिंग प्रक्रिया, जेम पोर्टल आदि से संबंधित प्रश्न रखे जिसका पटल पर समाधान दिया गया। संवाद सत्र में सिस्टम, एचआर, फाईनेन्स, योजना-परियोजना, सीएमसी, सीएसआर, उत्खनन, ईएण्डएम, मार्केटिंग एवं सेल्स सहित विभिन्न विभागों के युवा अधिकारी उपस्थित रहे।