Home देश बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार, लंदन की सड़क पर बेखौफ...

बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार, लंदन की सड़क पर बेखौफ घूमता दिखा नीरव मोदी

78

 

लंदन में बेखौफ घूम रहे भगोड़े नीरव मोदी पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आ गया है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं, लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं , विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने पिछले साल अगस्त में नीरव मोदी के प्रत्पर्पण का अनुरोध किया था हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह ब्रिटेन में है, अन्यथा हम यह अनुरोध नहीं करते हमने इउी और सीबीआइ से मिली जानकारी के आधार पर प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है अभी ब्रिटेन की ओर से जवाब आना बाकी है, उन्होंने कहा कि हमें ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण के लिए कोई नया दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नहीं कहा गया है, जब तक कि हमें ब्रिटिश सरकार से कोई जानकारी नहीं मिलती तब तक यह मामला ब्रिटेन सरकार के पास विचाराधीन है अभी इसके आगे की कोई जानकारी नहीं मिली है, एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि विजय माल्या के केस की तरह हम नीरव मोदी मामले पर शिद्दत से कार्यवाही कर रहे हैं यह कहना गलत है कि हम नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे है बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है इसके बाद भी वो इस बात से बेपरवाह है कि भारत की जांच एजेंसी उसे तलाश रही है नीरव मोदी की तस्वीर सामने आने के बाद अब कांग्रेस इसको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि मीडिया ने नीरव मोदी को खोज निकाला मोदी सरकार नीरव तक क्यों नहीं पहुंच पाई नीरव मोदी को कौन बचा रहा है नीरव मोदी भले ही भारतीय जांच एजेंसियों के शिकंजे से दूर लंदन में मौज कर रहा हो, मगर भारत में उसके खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई हो रही है शुक्रवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में नीरव मोदी के बंगले को ध्वस्त किया गया इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थीण् ईडी ने नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क की ,ईडी ने 15 फरवरी 2018 को नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था दुबई में मौजूद नीरव की 56 करोड़ की 11 प्रॉपर्टी भी ईडी जब्त कर चुकी है अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद करीब 1725 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित करीब 490 करोड़ रुपये के सोने हीरे, बुलियन आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए