लखनऊ
लखनऊ में एलडीए में मकान, प्लॉट, फ्लैट तथा दुकानों की रजिस्ट्री अब और जल्दी तथा आसानी से होगी। रजिस्ट्री के लिए आवंटियों को अफसरों, इंजीनियरों व बाबुओं के पास नहीं भटकना होगा। उन्हें केवल एक प्रार्थना पत्र ही देना होगा। इस प्रार्थना पत्र के बाद बाबू, इंजीनियर खुद दौड़कर लोगों के काम कराएंगे। इसके लिए एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हर काम की समय सीमा निर्धारित कर दी है। निर्धारित सीमा में सभी जिम्मेदारों को अपने काम करने होंगे।
एलडीए ने रजिस्ट्री के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है। इसके बावजूद लोगों की संपत्तियों की रजिस्ट्री समय पर नहीं हो पा रही है। एलडीए उपाध्यक्ष ने समीक्षा की तो पता चला कि कई विभागों में फाइलें लम्बे समय तक रुक रही हैं। उन्होंने ने इस मामले में 15 मई को रजिस्ट्री से जुड़े कामों की प्रक्रिया में बदलाव करने का आदेश कर दिया। सभी विभागों व अधिकारियों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी। किस विभाग व अधिकारी को कितने दिन में काम करना होगा यह भी तय कर दिया। इस अवधि में जो अधिकारी व बाबू काम नहीं करेगा उन परकार्रवाई होगी। आवंटी को केवल एक प्रार्थना पत्र भर देना होगा।