मुख्यमंत्री ने सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 75 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल समझौता नहीं, दो आत्माओं का पवित्र बंधन और दो परिवारों का मिलन भी है। उन्होंने 75 नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने आचरण और व्यवहार से सबका हृदय जीते। हमारी बेटियाँ नए घर (सुसराल) में जाएंगी, वे हमेशा सुखी रहें। उन्होंने कहा कि "मामा की दुआएँ लेती जा- जा तुझको सुखी संसार मिले।"
मुख्यमंत्री चौहान रायसेन जिले की जनपद पंचायत बाड़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह उपस्थित थे। सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, स्थानीय विधायक और जन-प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जून माह से गरीब और मध्यमवर्गीय पात्र बहनों के खाते में हर माह एक हजार रूपए की राशि डाली जाएगी।