Home छत्तीसगढ़ मोहंती को फ्रांस की यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि

मोहंती को फ्रांस की यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि

3

भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट सहित देश के कुछ प्रमुख संस्थानों में सेवा दे चुके एचआर प्रोफेशनल और मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप मोहंती को फ्रांस की सोर बॉर्न यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है। राजधानी रायपुर में पिछले सप्ताह हुए समारोह में दिलीप मोहंती को यह उपाधि दी गई है।

उन्होंने उत्कल, कोलकाता और दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की थी और सेल- भिलाई स्टील प्लांट के साथ अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद वह जेके पेपर, जिंदल स्टील प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आदित्य बिरला ग्रुप आदि समूह के साथ भी संबद्ध रहे । वर्तमान में वह स्टील सेक्टर को अपनी सलाहकार सेवाएं दे रहे हैं। दिलीप मोहंती रोटरी क्लब, उत्कल सांस्कृतिक परिषद भिलाई सहित ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ भी जुड़े हुए हैं।