Home छत्तीसगढ़ महिला आरक्षक ने कांकेर एसपी से आत्महत्या की मांगी अनुमति

महिला आरक्षक ने कांकेर एसपी से आत्महत्या की मांगी अनुमति

2

कांकेर
पुलिस विभाग के अधिकारियों पर निचले कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप तो कई बार लगते रहे हैं, ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में तब आया जब पीड़िता महिला आरक्षक पदमिनी साहू ने आत्महत्या की अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन एसपी कांकेर को सौंपा है। पीड़िता महिला आरक्षक पदमिनी साहू वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में पदस्थ है, और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड?ा का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है।

महिला आरक्षक पदमिनी के अनुसार उसे लगातार तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्तमान में लगातार कार्यालय में आने के बाद भी उसकी झूठी अनुपस्थिति रिपोर्ट डाल कर वेतन रोक दिया गया है। रोजनामचा बुक में खाली जगह छोड़ कर 4 दिनों बाद झूठी रिपोर्ट डाला गया है जो कि अपने आप मे एक अपराध है, जिसकी शिकायत पदमिनी साहू ने डीआईजी कांकेर व पुलिस अधीक्षक कांकेर से की है। महिला आरक्षक पदमिनी ने कहा कि आवेदनों पर सही कार्यवाही नही कर गलत तरीके से विभागीय जांच की जा रही है। इससे पहले भी पदमिनी के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा चुका है, अब फिर से एक महिला आरक्षक को परेशान किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर मैने आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है।