Home मध्यप्रदेश कृषकों के फसल ऋण के ब्याज माफ करने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी...

कृषकों के फसल ऋण के ब्याज माफ करने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का हुआ आगाज

2

कृषकों के ब्याज माफी के लिए समारोह पूर्वक आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ

अनूपपुर
जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबद्ध जिले के सभी 25 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ किए जाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 प्रारंभ की गई है योजना के अंतर्गत ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल देयताएं मूल व ब्याज रुपए दो लाख तक है एवं डिफाल्टर है उनके ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा किए जाने का निर्णय किया गया है कुल देयताओ की गणना में अल्पकालीन एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया गया है

31 मार्च 2023 की स्थिति पर योजना अंतर्गत डिफाल्टर हुए कृषको की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर हुए कृषकों को ही ब्याज  माफी योजना का लाभ मिल सकेगा कृषकों के आवेदन लेने का कार्य जिले की अनूपपुर ,दुलहरा , मझगवां ,पटनाकला, पसान अमलई, कोतमा, निगवानी ,देवगंवा,भलमुड़ी, छिल्पा, मलगा,बिजुरी ,कोठी राजेंद्रग्राम ,भेजरी, लीला टोला, बेनीबारी, दमेहड़ी, करपा, सरई, अमरकंटक, जैतहरी ,धनगंवा, वेंकटनगर साख सहकारी समितियों में जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक 14 मई को अपराहन 3:30 बजे से प्रारंभ कर दिया गया है प्राप्त आवेदनों का समिति स्तर पर परीक्षण एवं पोर्टल पर प्रविष्टि की कार्रवाई 18 मई से की जावेगी आज जिलेभर में साख सहकारी समितियों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो सागर जिले में आयोजित किया गया था

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता की  सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक श्री राजेश उईके ने अवगत कराया है कि अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के तहत 4 हजार 1 सौ 25 किसान है जिनकी 4 करोड़ 50 लाख 47 हजार 9 सौ 55 रुपए की राशि माफ हो सकेगी सहायक पंजीयक सहकारिता सेवा श्री राजेश उईके ने बताया है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के तहत प्राप्त आवेदनों का प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के स्तर पर परीक्षण एवं पोर्टल में प्रविष्टि का कार्य 18 मई 2023 से किया जाएगा उन्होंने बताया कि योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समिति के कार्य क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामो में कम से कम 5 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य भी कराया जा रहा है