Home राज्यों से उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद में मुस्लिम बूथों पर वोटरों ने भाजपा से किया परहेज, 4-5...

फिरोजाबाद में मुस्लिम बूथों पर वोटरों ने भाजपा से किया परहेज, 4-5 वोट के साथ ही रुक गया खाता

3

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई बूथों पर भाजपा को वोट नहीं मिला। कहीं चार तो कहीं पांच ही वोट से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भाजपा ने कुशल सियासी रणनीति के तहत विजय हासिल की। भाजपा से बागी निर्दल प्रत्याशी को मिले वोट भी भाजपा के चुनावी रथ को नहीं रोक पाए। अगर भाजपा को मुस्लिम बूथों पर मिलने वाले मतों को देखें तो तीस फुटा के 431 बूथ नंबर एवं कश्मीरी गेट के बूथ नंबर 375 पर तो भाजपा एक भी वोट नहीं पा सकी। अजमेरी गेट में 369 बूथ पर 23 मत मिले तो नगला गुलरिया के 404 बूथ पर मात्र 30 मत।

हाजीपुरा के 436 नंबर बूथ पर चार वोट तो सैलई के बूथ नंबर एक पर मात्र 19 वोट मिले। उर्दू नगर अजमेरी गेट 364 बूथ पर एवं अबूहुरैरा कॉलेज में 399 बूथ पर मात्र नौ-नौ ही वोट मिल सके। अगर दस से कम वोट वाले बूथों को देखें तो कश्मीरी गेट बूथ नंबर 374, 381, 382, 387, 388, 389, बगिया में 344, 345, जाटवपुरी में 443, गालिब नगर 444, 456, शीशग्रान 418, लालपुर 415, राही नगर 447, 449, हुसैनी मुहल्ला बूथ नंबर 416, चिश्ती नगर 355, 356, मशरूरगंज वार्ड नंबर 424 सहित कई अन्य वार्ड हैं, जहां पर भाजपा प्रत्याशी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी।
 
अधिकांश पर चार या पांच मत मिल सके। वहीं कुछ वार्ड में आठ या नौ तक वोट मिले हैं। मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा की इस स्थिति के बाद भी भाजपा ने कुशल रणनीति से इस चुनाव को जीतने में सफलता हासिल कर ली। हालांकि भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरी प्रत्याशी ने भले ही 22 हजार से ज्यादा मत पाए, लेकिन अन्य क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी को मिले मतों के आगे बगावत भी भाजपा के विजय रथ को नहीं रोक पाई।