उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पार्टी ने सभी 17 निकायों में जीत दर्ज की है। पार्टी के सभी 17 मेयर प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज की है। हालांकि सभी 17 निकायों में भाजपा के मेयर प्रत्याशी की जीत हुई है लेकिन कुछ निकाय ऐसे हैं जहां पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो सका। पिछले निकाय चुनाव की बात करें तो भाजपा को 16 में से 14 निगर निगम में जीत मिली थी। पिछले चुनाव में मेरठ और अलीगढ़ में बसपा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार बसपा और सपा के हाथ निकाय चुनाव में खाली रह गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा समेत सभी 17 नगर निगम में मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है। हालांकि पार्टी को अयोध्या, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मेरठ और मुरादाबाद में पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है।
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के संकेत, अजित पवार को लेकर शिंदे गुट का बड़ा दावा इन नगर निगम में भाजपा को मिला बहुमत लखनऊ- कुल 110 सीट, 80 पर जीत झांसी- कुल 60 सीट, 38 पर जीत सहारनपुर- कुल 70 सीट, 38 पर जीत वाराणसी- कुल 100 सीट, 63 पर जीत गोरखपुर- कुल 80 सीट, 42 पर जीत प्रयागराज- कुल 100 सीट, 63 पर जीत कानपुर- कुल 110 सीट, 63 पर जीत बरेली- कुल 80 सीट, 51 पर जीत गाजियाबाद- कुल 100 सीट, 66 पर जीत आगरा- कुल 100 सीट, 58 पर जीत मथुरा- कुल 70 सीट, 36 पर जीत शाहजहांपुर- कुल 60 सीट, 41 पर जीत