Home शिक्षा NEET UG की आंसर मई के अंत तक जारी हो सकती है,...

NEET UG की आंसर मई के अंत तक जारी हो सकती है, देखें डाउनलोड करने का तरीका

4

नईदिल्ली .

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) की प्रोविजनल आंसर की जल्द जारी करने वाला है. अभी तक NEET 2023 आंसर की के लिए कोई आधिकारिक डेट घोषित नहीं की गई है, मगर संभव है कि नीट यूजी आंसर की मई के अंत तक जारी कर दी जाएगी. बता दें कि ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा 07 मई को आयोजित की गई थी.

NEET 2023 प्रोविजनल आंसर की के साथ कैंडिडेट्स रिस्‍पांस शीट भी जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपनी नीट परीक्षा की आंसर की neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. आंसर की जारी होने के बाद, इसपर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा. उम्‍मीदवार निर्धारित फीस जमा कर प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

  • NEET Answer Key 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर की
  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
  • स्‍टेप 2: होमपेज पर नीट आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
  • स्‍टेप 4: आपकी नीट आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • स्‍टेप 5: आंसर की चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

भविष्य में उपयोग के लिए अपनी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं. एग्‍जाम आंसर की कुछ ही समय में जारी की जा सकती है. कैंडिडेट्स किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.