Home राजनीति ‘अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है, मैं एक…’, कर्नाटक चुनाव...

‘अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है, मैं एक…’, कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले बोले JDS नेता एचडी कुमारस्वामी

5

कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे आज (शनिवार 13 मई) को साफ हो जाएंगे। कर्नाटक में कड़ा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है। वहीं ये खबर आ रही थी कांग्रेस और भाजपा दोनों राज्य की तीसरी पार्टी जेडीएस (JDS) के साथ भी संपर्क बना रही है। ऐसे में खुद एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शनिवार की सुबह कहा है कि अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चला है कि बीजेपी और कांग्रेस को बड़ी संख्या मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छोटी है और उनकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी। बैंगलोर में अपार्टमेंट के मूल्य | विज्ञापन ढूंढे कर्नाटक में लड़ाई मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है, लेकिन त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में जेडीएस किंगमेकर हो सकती है।

कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "अब तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। मेरे लिए कोई मांग नहीं है ना ही कोई डिमांड है। मैं एक छोटी पार्टी हूं।" एचडी कुमारस्वामी ने कहा है, ''कर्नाटक में अगले 2-3 घंटे में यह साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है। एग्जिट पोल बताते हैं कि दोनों राष्ट्रीय दल (भाजपा-कांग्रेस) बड़े पैमाने पर स्कोर करेंगे। एग्जिट पोल ने जेडीएस को 30-32 सीटें दी हैं। मैं एक छोटी सी पार्टी हूं, मेरे लिए कोई मांग नहीं है…मैं अच्छे विकास की उम्मीद कर रहा हूं।''