Home खेल सूर्यकुमार यादव व राशिद खान का बड़ा धमाका, ऑरेंज और पर्पल कैप...

सूर्यकुमार यादव व राशिद खान का बड़ा धमाका, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस मची खूब हलचल

5

नई दिल्ली

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी हलचल देखने को मिली है। आईपीएल के इतिहास में अपना पहला शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव की सीजन-16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में एंट्री हुई है। वहीं राशिद खान के सिर पर्पल कैप सज गई है। एमआई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 218 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए जीटी निर्धारित 20 ओवर में 191 ही रन बना पाई। मुंबई ने यह मैच 27 रनों से जीत प्वाइंट्स टेबल में तीसरा पायदान हासिल किया।

सबसे पहले बात आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करते हैं। सूर्यकुमार यादव की सीजन-16 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 5 मैच में सूर्या बुरी तरह फेल हुए थे, मगर अब जो उन्होंने लय पकड़ी है उसके दम पर सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अभी तक खेले 12 मैचों में इस बल्लेबाज ने 43.55 के औसत और 190.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसी और यशस्वी जायसवाल के बाद सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्या की एंट्री की वजह से विराट कोहली टॉप-5 की सूची से बाहर हो गए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज

फाफ डुप्लेसी- 576
यशस्वी जायसवाल- 575
सूर्यकुमार यादव- 479
शुभमन गिल- 475
डेवोन कॉन्वे- 468

वहीं बात आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो, राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर इस सूची में टॉप कर लिया है। 23 विकटों के साथ अब पर्पल कैप इस अफगानी गेंदबाज के सिर सजी हुई है। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर पीयूष चावला भी तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची के टॉप-3 में अब सभी स्पिन गेंदबाज हैं।

पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाज

राशिद खान- 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 19 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट