Home छत्तीसगढ़ सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन फिर रहा शानदार

सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन फिर रहा शानदार

5

रायपुर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इधर, छत्तीसगढ़ में रायपुर द्रोणाचार्य स्कूल के अमन शर्मा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं हिया चंद्राकर ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर किया है। रायपुर के अंकुश सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

अंकुश दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। प्रसन्ना वर्मा ने 96.80 अंक प्राप्त कर टॉपरों की लिस्ट में शामिल है। इस बार भी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 6 फीसदी अधिक है। वहीं देशभर में त्रिवेंद्रम रीजन बारहवीं बोर्ड रिजल्ट के मामले में टॉप पर है।

कृष्णा जालान 95.40 प्रतिशत
प्रतीक सिन्हा 95.4 प्रतिशत
अंशिका पांडे 95.20 प्रतिशत
क्षितिज सोलंकी 94.60 प्रतिशत
कोमल मित्तल 94.20 प्रतिशत
सारांश पटेल 94.20 प्रतिशत
विराज विजयकुमार लिल 94.20 प्रतिशत
आस्था सामल 94.00 प्रतिशत
राहुल नुनानी 94.00 प्रतिशत
अभिराज वाजपेयी 93.80 प्रतिशत
वान्या सिंह 93.80 प्रतिशत
नेहल वर्मा 93.40 प्रतिशत
प्रियांश श्रीवास्तव 93.20 प्रतिशत
गगन शादानी 93.20 प्रतिशत
सिन्हा काशवानी 93.20 प्रतिशत
अथर्व शर्मा 92.80 प्रतिशत
कुंज राठौड़ 92.80 प्रतिशत
अयान दीवान 92.80 प्रतिशत
स्पर्श यादव 92.80 प्रतिशत
लावण्या मिश्रा 92.40 प्रतिशत
शर्मिष्ठा कश्यप 92.20 प्रतिशत
पीयूष देवांगन 91.80 प्रतिशत
उज्जवल छबलानी 91.80 प्रतिशत
तन्मय चक्रवर्ती 91.60 प्रतिशत
अनुष्का पंधारे 91.60 प्रतिशत
के मृणाल 91.60 प्रतिशत
उज्जवल अग्रवाल 91.40 प्रतिशत
वृद्धि गोलेछा 91.40 प्रतिशत
हेमल बावने 91.20 प्रतिशत
गरिमा अग्रवाल 90.80 प्रतिशत
शुभिका निहलानी 90.80 प्रतिशत
इहिता गुप्ता 90.60 प्रतिशत
स्तुति अवस्थी 90.60 प्रतिशत
हरलीन कौर टुटेजा 90.60 प्रतिशत
इशिता साहा 90.40 प्रतिशत
प्रियांशु वर्मा 90.20 प्रतिशत
परिधि अग्रवाल 90.20 प्रतिशत
सानिका कुलकर्णी 90.00 प्रतिशत
अंश पाराशर 90.00 प्रतिशत
बरनाली पटनायक 90.00 प्रतिशत
अक्षिता त्यागराजन 90.00 प्रतिशत