

– “यंग इंवेंटर्स फेयर”, “इनोमेकर- प्रोडक्ट शोकेस”, “प्लान एक्स – बिजनेस प्लान बैटल”, “बाइनरी बैटल – सॉफ्टवेयर हैकाथान”, “एड मैड शो”, “रोबो फाइट एवं रोबो रेस”, “स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता – फर्स्ट चेक” और “वायरल वर्स” जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
– मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मप्र शासन गौतम टेटवाल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे उद्घाटन और शार्क टैंक फेम अमन गुप्ता का की-नोट सेशन
भोपाल
अटल इंक्यूबेशन सेंटर-रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (एआईसी-आरएनटीयू) द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के सहयोग से मध्य भारत के सबसे बड़े इनोवेशन कार्निवल “नवोन्मेष 2025” का दो दिवसीय आयोजन 25 मार्च मंगलवार से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उद्यमिता, रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में देश के उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित नाम भी शामिल होंगे जिसमें शार्क टैंक इंडिया के जज और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता और स्विगी के सीईओ रोहित कपूर महत्वपूर्ण सत्रों में शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मप्र शासन गौतम टेटवाल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे। इसके अलावा दूसरे दिन समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री चेतन्य कश्यप उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मप्र निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत भूषण मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएँ शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने, अपनी तकनीकी क्षमता दिखाने और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए समाधान विकसित करने का मौका देती हैं। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 12 के स्कूली छात्रों के लिए “यंग इंवेंटर्स फेयर”, यूजी-पीजी छात्रों के लिए “इनोमेकर- प्रोडक्ट शोकेस”, “प्लान एक्स – बिजनेस प्लान बैटल”, “बाइनरी बैटल – सॉफ्टवेयर हैकाथान”, रचनात्मक विज्ञापन प्रतियोगिता “एड मैड शो”, “रोबो फाइट एवं रोबो रेस”, “स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता – फर्स्ट चेक” और “वायरल वर्स” शामिल होंगी।