Home राज्यों से घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली...

घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली की खपत, बिजली विभाग ने तेज किया अभियान, मचा हड़कंप

17

बेतिया
घर तीन मंजिल और बिजली की खपत महज दस यूनिट। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके घर एक से डेढ़ टन की एसी लगी हुई है। हर दिन उसका उपयोग हो रहा है और बिजली बिल 30 यूनिट से कम पर बन रही है। ऐसे लोगों को विभाग की ओर से चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग में सबकुछ साफ-साफ दिख रहा है। कनेक्शन, खपत और बिजली की चोरी हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है।

विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि आधुनिक युग में खास कर शहर में दस यूनिट से कम बिजली की खपत संभव नहीं है। यह चोरी की ओर इशारा कर रहा है। शून्य से 30 यूनिट खपत वाले सभी उपभोक्ताओं के यहां जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2037 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इसमे 180 व्यवसायिक जबकि शेष घरेलू उपभोक्ता है। 3.50 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया है।

30 यूनिट से कम खपत वालोंं की होगी पड़ताल
बिजली विभाग 30 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं की पड़ताल कर रहा है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इनकी संख्या करीब 86538 है। जबकि 10 यूनिट से कम खपत वालों की संख्या करीब 76523 है।

एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि ऐसे एक-एक उपभोक्ताओं की जांच की जाएगी जिनका बिजली खपत हर माह 30 यूनिट से कम है इसका करण जाना जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया की हाफ एचपी का एक मोटर, दो पंखा और 9 वाट के पांच सीएफएल बल्ब के उपयोग पर हर माह कम से कम 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होगी। एक एसी होने की स्थिति में यह खपत 500 से 700 यूनिट प्रति माह हो सकती है। उन्होने बताया कि अब तक मार्च में ही ऐसे करीब 200 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बेतिया आपूर्ति प्रमंडल में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 449587
    राजस्व वसूली का लक्ष्य 49 करोड़ 74 लाख
    मार्च में 06 हजार बकायदारों का कनेक्शन काटा गया
    200 पर बिजली चोरी के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
    अप्रैल से 21 मार्च तक कुल 1837 प्राथमिकी दर्ज हुई
    03 करोड़ 50 लाख जुर्माना वसूल किया गया
    0 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या 25961
    10 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या 76523
    30 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता 86538