Home छत्तीसगढ़ चावल घोटाले की जांच के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम

चावल घोटाले की जांच के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम

6

रायपुर

केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह द्वारा दस्तावेजों के साथ राज्य में केन्द्र से भेजी गई चावल पर घोटाला होने की जानकारी देते हुई जांच की मांग की गई थी,संदर्भ केन्द्रीय जांच टीम छग पहुंची है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह ने पिछले दिनों केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि कोविडकाल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत  छत्तीसगढ़ में निवासरत्त गरीब परिवारों के लिए 11 लाख 53 हजार 380 क्विंटल चावल प्रतिमाह राज्य सरकार को आवंटित किया जा रहा है। इस प्रकार अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक कुल 33 माह केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार को 3 करोड़ 80 लाख61 हजार 540 चावल का अतिरिक्त आवंटन किया था।

राज्य सरकार द्वारा इस अवधि में गरीब परिवारों को 2 करोड़  29 लाख60 हजार 711 क्विंटल चावल वितरण किया गया है।  इस प्रकार 1 करोड़ 50 लाख 80 829 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया गया।  जिसका वर्तमान में बाजार मूल्य 3400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से  लगभग 5 हजार 127 करोड़ रुपए होता है। इतनी की अनियमितता की गई है।