भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय को अपने परीक्षा केंद्रों के डेढ़ करोड़ रुपए अदा करना है। दो साल से भुगतान नहीं होने पर रीजनल सेंटरों ने आगामी परीक्षाओं पर संकट आने संबंधी पत्र विवि भेज दिया है। विवि को पूर्व की परीक्षाओं में प्राचार्य और स्टाफ का भुगतान नहीं किया है, जिससे लेकर विवि के प्रति नाराजगी बनी हुई है। प्रदेश के हरेक सरकारी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विगत दो वर्षों को परीक्षा आयोजित कराने वाले प्राचार्य और उनके स्टाफ को भुगतान नहीं किया गया है।
भोज विवि को समूचे प्रदेश का करीब डेढ करोड़ रुपए का भुगतान करना है। भुगतान नहीं होने की दशा में प्राचार्यों और उनके स्टाफ ने परीक्षाएं कराने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में रीजनल सेंटर के प्रभारियों ने भोज विवि को पत्र भेज दिया है। उन्होंने पत्र में कहाकि समय रहते शुल्क का भुगतान नहीं किया गया, तो आगामी परीक्षाओं में परेशानी आ सकती है। भोज विवि में पत्र पहुंचने से हडकंप की स्थिति जरुर निर्मित हो गई है। क्योंकि विवि को सत्र 2022 की परीक्षाएं कराने है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
70 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
भोज विवि 15 मई से यूजी – पीजी के प्रथम से तीसरे वर्ष की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं में करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म जमा करा लिए गए हैं। उनके प्रवेश पत्र जारी होने की तैयारी की जा रही है।
परीक्षाओं की तैयारी चल रही हैं। 15 मई से परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। उनका कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। समय रहते प्रदेशभर में एक साथ परीक्षाएं शुरू कराई जाएंगी।
-प्रो. एलपी झारिया, परीक्षा निदेशक,
भोज मुक्त विश्वविद्यालय