

भोपाल
मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्ज लेकर विज्ञापन, कार्यक्रम, हवाई जहाज और मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्वार पर खर्च कर रही है. जीतू पटवारी ने कहा, ''कर्ज लेकर सरकार अय्याशी करती है''. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को उन्होंने नाकाम बताया. साथ ही कहा कि बजट में सरकार ने सबसे बड़ा सेगमेंट कर्ज की अदायगी को रखा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मोहन यादव की सरकार को भविष्य की चिंता नहीं है. बेरोजगारी दर मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है. महंगाई की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश वासी हैं." उन्होंने कहा कि सूबे में आर्थिक अराजकता फैली हुई है. कर्ज लेने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार को घेरा.
कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की
उन्होंने कर्ज को आने वाली पीढ़ी के लिए बोझ बताया. जीतू पटवारी ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. श्वेत पत्र में आगामी योजनाओं की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए. वित्त मंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "सूबे में युवा आत्महत्या कर रहे हैं. मातृ और शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है. कुपोषण की समस्या गंभीर बनी हुई है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है." जीतू पटवारी ने कहा कि स्कूलों से बच्चे नाम कटवा रहे हैं.
सूबे की आर्थिक स्थिति को बताया नाकाम
जीतू पटवारी ने कहा कि आखिर सरकार कर्ज लेकर करना क्या चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार से पूछने पर जवाब मिलता है कि विपक्ष को सिर्फ कर्ज दिखाई देता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर फिजूलखर्ची कर रही है. कर्ज की राशि से ब्रांडिंग की जा रही है.