Home देश नाबालिग शिकायतकर्ता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज, लगाए थे यौन शोषण...

नाबालिग शिकायतकर्ता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज, लगाए थे यौन शोषण के आरोप

3

नई दिल्ली
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है, जहां 7 महिला खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उसमें से एक का बयान दर्ज हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सात महिला पहलवानों में से अकेली नाबालिग ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

आपकी सोच से भी सस्ते हो सकते हैबैंगलोर में अपार्टमेंट के मूल्य | विज्ञापन ढूंढे वहीं एक पुलिस अधिकारी ने ये भी पुष्टि की कि WFI को एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें शिकायतकर्ताओं ने भाग लेने वाले टूर्नामेंट के कुछ दस्तावेज और अन्य जानकारी प्रदान करने को कहा गया। महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि यौन उत्पीड़न की कुछ कथित घटनाएं उन टूर्नामेंटों में हुई हैं, जहां बृजभूषण भी मौजूद थे।