Home छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज द्वारा समाजसेवी राजेन्द्र निगम का सम्मान

कायस्थ समाज द्वारा समाजसेवी राजेन्द्र निगम का सम्मान

4

रायपुर

श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति द्वारा विगत दिनो मेडिकल कालेज सभागार में प्रदेश भर से आए कायस्थ समाज के प्रतिनिधि के समक्ष भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा एवं शोभायात्रा के पश्चात समाज के विशिष्ठ कार्य  के लिए अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंचस्थ मुख्य अतिथि बिहार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री नितिन नवीन , पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं  अखिल भारतीय कायस्थ समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के सिन्हा , सांसद श्री सुनील सोनी , विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल , संयोजक श्री संजय श्रीवास्तव , श्री आर. पी. श्रीवास्तव , श्री  रज्जन श्रीवास्तव , श्रीमती उषा श्रीवास्तव , श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव की  उपस्थिति में समाजसेवा  के लिए  शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर राजेन्द्र निगम पिता स्व. हरिशंकर निगम अध्यक्ष कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प रका सम्मान किया गया।

श्री निगम को  माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम  जिसकी स्थापना 10 सितम्बर 1989 में किया गया था उसके अध्यक्ष के रूप में संचालित करने एवं उनके द्वारा मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई एवं अनुसंधान हेतु कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों की मृत्यु उपरांत  अब तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में 8 एवं श्री बाला जी मेडिकल कालेज में 1 शव दान किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार में साहसी बच्चों की खोज कर पुरस्कार दिलाने में सहयोग , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में सचिव , वर्तमान में राज्य वीरता पुरस्कार ज्यूरी समिति के सदस्य एवं संयुक्त सचिव के रूप में कार्य करते हुए मानसिक दिव्यांग एवं प्रज्ञा मूक बधिर आवासीय विधायक के माध्यम से मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के साथ  समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।