Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया बालोद...

छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया बालोद में मटका फोड़ आंदोलन

3

बालोद

छत्तीसगढ़ में बढ़ते पेय जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मटका फोड़ आंदोलन किया गया,पार्टी कार्यकतार्ओं ने संकेत देते हुए जलाशय से मटके में पानी भर कर शुद्ध पेयजल की मांग हेतु नारे लगाते अनोखा प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन मौजूद रही,वहीं पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओ को काफी देर रोकने का प्रयास किया साथ ही पार्टी कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे,वहीं जिला कलेक्ट्रेट के सामने बेरीगेट्स के पास कार्यकर्ताओ को रोक लिया गया,कार्यकर्ताओ ने मटका फोड़ते हुए भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की वहीं प्रशासन को भी कोसा।झ्आपझ् ने अलग-अलग जिलों में आंदोलन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कार्यकतार्ओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन व्यवस्था करें। जिससे ग्रामीणों को पेय जल के लिए परेशान न होना पड़ा।

आंदोलन में लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर, लोकसभा सचिव दीपक आरदे,जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू,जिला सचिव विनय गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन, प्रकाश सोनकर,हरप्रकाश निर्मलक,बालक साहू,मधुसूदन साहू,कामता प्रसाद भंडारी,रोहित साहू,शंकर बंजारे,अमित भास्कर सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।