नई दिल्ली
अगर आपके साथ कोई घटना घट जाती है और आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। लेकिन पुलिस वाले आपकी रिपोर्ट नहीं दर्ज करते हैं, आप ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन FIR दर्ज कराने से कोई आपको नहीं रोक सकता है। ऑनलाइन रिपोर्ट को दर्ज कराने के लिए हर राज्य के लिए अलग प्रॉसेस है। साथ ही अलग- अलग वेबसाइट पर FIR पर दर्ज कराना होगा।
उदाहरण के तौर पर अगर आपके साथ यूपी में घटना घटती है, तो आपको यूपी की वेबसाइट Online FIR In UP – uppolice.gov.in पर जाकर FIR दर्ज करनी होगी। राज्यों की पुलिस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करके पता लगाया जा सकता है।
ये हैं कुछ प्रमुख वेबसाइट
MP – citizen.mppolice.gov.in
UP – uppolice.gov.in
Delhi – delhipolice.gov.in
Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
Bihar – biharpolice.in
कैसे ऑनलाइन दर्ज कराएं FIR
ऑनलाइन FIR दर्ज करने के लिए उस राज्य की ऑफिशियल पुलिस वेबसाइट पर जाएं।
अगर आप उस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां आपको कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस की डिटेल देनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरिफाई करना होगा। इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा।
इसके बाद FIR Complaint ऑप्शन पर जाना होगा, जहां एक फॉर्म ओपन होगा।
FIR फॉर्म में आपको घटना की लोकेशन, घटना का समय, क्या घटना हुई है इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी। इसके अलावा नाम, पता, माता का नाम, पिता का नाम ईमेल आईडी की डिटेल देनी होगी।
FIR सब्मिट करने के बाद एक वेरिफिकेशन करना होगा। इस तरह आपकी FIR सब्मिट हो जाएगी।