Home धर्म इस दिन चंद्र दर्शन और उपवास करने वाले लोग आध्यात्मिक संवेदनशीलता प्राप्त...

इस दिन चंद्र दर्शन और उपवास करने वाले लोग आध्यात्मिक संवेदनशीलता प्राप्त होता है ।

314

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक दर्श अमावस्या पर चांद पूरी रात गायब रहता है। कहते हैं कि सुख समृद्धि व परिवार के उद्धार की कामना के लिए यह दिन बहुत खास होता है। इस बार यह 6 मार्च को है। इस दिन पूर्वजों की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जो लोग इस दिन सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं। चंद्र देव उनकी प्रार्थना जरूर सुनते हैं। इस दिन चंद्र दर्शन और उपवास करने वाले लोग आध्यात्मिक संवेदनशीलता प्राप्त कर सकते हैं।