Home राजनीति मतदान से पहले मोदी का संदेश, कर्नाटक के प्रत्येक नागरिक का सपना,...

मतदान से पहले मोदी का संदेश, कर्नाटक के प्रत्येक नागरिक का सपना, मेरा सपना

4

बेंगलुरु
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों में राज्य में अद्वितीय स्नेह मिला है और इससे सभी क्षेत्रों में राज्य को पहले नंबर पर पहुंचाने का उनका दृढ़ संकल्प और मजबूत हुआ है। उन्होंने कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के ‘अभियान’ में जनता का आशीर्वाद भी मांगा।

एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के हर नागरिक का सपना, मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है। हम साथ में आएं और एक लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।’’

चुनाव से पहले राज्य में 19 जनसभाओं को संबोधित कर चुके और छह रोड शो कर चुके मोदी ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक को देश में नंबर एक राज्य बनाने के मिशन में आपका आशीर्वाद चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अपील कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।’’

यह कहते हुए कि लोगों ने हमेशा उन पर प्यार और स्नेह की बौछार की है, मोदी ने कहा कि यह उनके लिए एक ‘दिव्य आशीर्वाद’ की तरह है। उन्होंने कहा, ‘‘ए बारिया निर्धारा, बहुमाताड़ा बीजेपी सरकारा’ (इस बार का फैसला: बहुमत वाली भाजपा सरकार)। कर्नाटक के लोगों का यह आह्वान अभी भी मेरे कानों में गूंज रहा है।’’

मोदी ने कहा कि ‘आजादी का अमृत काल’ में भारतीयों ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और कर्नाटक इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगला लक्ष्य इसे शीर्ष तीन में पहुंचाने का है और यह तभी संभव है जब कर्नाटक तेजी से 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने पिछले साढ़े तीन साल में ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकार के काम को देखा है। हमारी निर्णायक, केंद्रित और भविष्योन्मुखी नीतियां कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद कर्नाटक को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में विदेशी निवेश के रूप में सालाना 99,000 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में यह करीब 30,000 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक की प्रगति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मोदी ने कहा, ‘‘हम कर्नाटक को निवेश, उद्योग और नवाचार में नंबर एक बनाना चाहते हैं। हम कर्नाटक को शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में नंबर एक बनाना चाहते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ‘बीज से बाजार तक’ की दृष्टि के साथ किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई सिंचाई परियोजनाओं, भंडारण सुविधाओं का विस्तार, इथेनॉल सम्मिश्रण, नैनो यूरिया और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ाते हुए भाजपा कर्नाटक को कृषि में नंबर एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने कहा कि संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के जरिए ‘जीवन की सुगमता’, और ‘व्यापार की सुगमता’ को बढ़ावा मिला है और इनसे कर्नाटक को भारत का नंबर एक राज्य बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत ने हमेशा राष्ट्र के साथ-साथ उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी प्रेरित किया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने जगज्योति बसवेश्वर, नादप्रभु केम्पेगौड़ा, श्री कनकदास, ओनाके ओबाव्वा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी विरासत से प्ररेणा लेकर भाजपा एक आधुनिक कर्नाटक बनाने के लिए काम कर रही है जो उन्हें गौरवान्वित करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार कर्नाटक में अगली पीढ़ी के शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण, परिवहन का आधुनिकीकरण करने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने और महिलाओं और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए काम करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के मिशन में आपका आशीर्वाद चाहता हूं…मेरी अपील कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए है, यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।’’