Home व्यापार भारत, कनाडा के व्यापार मंत्री मुक्त व्यापार समझौते पर जारी बातचीत की...

भारत, कनाडा के व्यापार मंत्री मुक्त व्यापार समझौते पर जारी बातचीत की समीक्षा करेंगे

6

नई दिल्ली
भारत और कनाडा के व्यापार मंत्री दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जारी बातचीत की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में  कहा गया कि इस दौरान दोनों नेता आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा करेंगे।

बयान के मुताबिक वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा की उनकी समकक्ष मैरी एनजी सोमवार को ओटावा में छठी भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्ता (एमडीटीआई) के लिए चर्चा की सह-अध्यक्षता करेंगी।

एमडीटीआई एक द्विपक्षीय तंत्र है, जो व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों और सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा के लिए संस्थागत व्यवस्था मुहैया कराता है।

बयान के मुताबिक चर्चा द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने, हरित रूपांतरण सहित विभिन्न विषयों पर केंद्रित होगी।

इस दौरान दोनों नेता भारत-कनाडा सीईपीए (व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता) पर जारी वार्ता की समीक्षा भी करेंगे।

पाकिस्तान, अफगान तालिबान व्यापार बढ़ाने, तनाव कम करने पर सहमत

 पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और अफगान तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने इस्लामाबाद में इस संबंध में एक समझौता किया।

इस समझौते का मकसद द्विपक्षीय व्यापार में सुधार, साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।

इससे पहले, भुट्टो जरदारी और मुत्ताकी ने चीन के विदेश मंत्री चिन गांग के साथ भी बातचीत की थी।