Home मध्यप्रदेश अखिल भारतीय मीणा समाज कल्याण परिषद का निरंतर तीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन...

अखिल भारतीय मीणा समाज कल्याण परिषद का निरंतर तीसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन रामपुरा कांकरिया में आयोजित

6

भोपाल
 अखिल भारतीय मीना समाज कल्याण परिषद-शाजापुर द्वारा  2023 को आयोजित 30 वें मीना समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर ग्राम रामपुरा कांकरिया तहसील कालापीपल जिला शाजापुर मध्यप्रदेश में 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लीलेन्द्र सिंह मारण ने प्रत्येक वर एवं कन्या को 111 रुपए कन्यादान स्वरूप भेंट किए। इसी तरह ग्राम पंचायत अचारपुरा के पूर्व सरपंच एवं संगठन के कोषाध्यक्ष हरगोविंद मारण ने भी प्रत्येक जोड़े को 101 रुपए उपहार में दिए।

सम् विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनयना चौधरी ने आयोजन स्थल पर टीनशेड निर्माण के लिए पूर्व में घोषित पांच लाख रुपए का बजट एवं निर्माण स्वीकृति आदेश आयोजन समिति को सौंपा।  उन्होंने प्रत्येक नवदंपति को एक-एक दीवार घड़ी भी उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री भैयालाल मारण, एड. माधोसिंह उजला, वरिष्ठ समाजसेवी दशरथ सिंह मीना चंदूखेड़ी, पूर्व जनपद सदस्य रामगोपाल मारण, महेश मीना उगली, हनुमत सिंह मीना, देवीसिंह मीणा सरपंच,  चेतन रावत भोपाल, समिति के सदस्य महेश मीना बापचा ने बताया कि अ. भा. मीना समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में पिछले दस साल से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह 30वां आयोजन है, जहां 32 जोड़ों का परिणय संस्कार विद्वान आचार्यों द्वारा वेदमंत्रों के साथ पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश आचार्य ने किया।