Home खेल भारत ने वनडे में 500वीं जीत दर्ज की, आस्ट्रेलिया के बाद ऐसा...

भारत ने वनडे में 500वीं जीत दर्ज की, आस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाला दूसरा देश ।

80

खेल डेस्क: भारत ने आस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए। इसके जबाव में आॅस्ट्रेलियाई टीम 242 रन ही बना सकी। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके हाथ में दो विकेट थे। विजय शंकर ने पहली गेंद पर मार्क्स स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू किया। उसके बाद तीसरी गेंद पर जम्पा को बोल्ड कर दिया। भारतीय टीम की वनडे में यह 500वीं जीत है। वह 500 मैच जीतने वाला दूसरा देश बन गया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है। टीम इंडिया ने अब तक 963 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 500 जीते हैं। वहींए आॅस्ट्रेलिया ने 924 वनडे में से 558 में जीत हासिल की है। भारत ने वनडे में 500वीं जीत दर्ज की, आस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाला दूसरा देश । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए, कोहली ने 116 रन की पारी खेली आस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर आलआउट हो गई। सीरीज का तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा।