Home छत्तीसगढ़ सड़क बदहाल, करोड़ों रुपए का बजट लाने का दावा खोखला साबित हुआ...

सड़क बदहाल, करोड़ों रुपए का बजट लाने का दावा खोखला साबित हुआ : मरकाम

6

कांकेर

भारतीय जनता पार्टी के अंतागढ़ मंडल अध्यक्ष जीतू मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय विधायक बजट में अरबों रुपए के कार्य शामिल कराए जाने की बात कह कर वाह-वाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा अंतागढ़ से नारायणपुर तक की सड़क बदहाल हो चुकी है। चारगांव माइंस से अंतागढ़ तक की सड़क भी पूरी तरह बदहाल है। विकास के नाम से दंभ भरने वाले अंतागढ़ विधायक अनूप नाग करोड़ों और अरबों रुपए के विकास की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बजट में कार्यों को शामिल करा लेना ही उपलब्धि नहीं होती।

अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2021 में की थी, जिसे बजट में शामिल कराकर अपनी पीठ थपथपाने वाले विधायक उसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिला पा रहे हैं, जो सोचनीय विषय है। मंडल अध्यक्ष जीतू मरकाम ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सरपंचों को रबर स्टांप की तरह उपयोग कर नगरीय प्रशासन में करोड़ों के कार्य बिना टेंडर निकाल कर कराए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ टैक्स की चोरी हो रही है, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वही सरपंचों को एजेंसी बनाने के नाम पर अपने लोगों को कार्य दिलाकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।