Home मनोरंजन करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के साथ रोका करने के सवाल पर...

करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के साथ रोका करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

2

मुंबई

बिग बॉस 15 में मिले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फैन्स बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये कब करेंगे इसकी पक्की तारीख तो नहीं पता चली है लेकिन एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात जरूर की है। साथ ही रोका सेरेमनी के बारे में भी बताया है। दोनों फिलहाल एकता कपूर के अलग-अलग सीरियल में नागिन और भेड़िया बने नजर आ रहे हैं। आइए बताते हैं कि करण ने शादी के बारे में क्या कहा है।

करण कुंद्रा इन दिनों 'तेरे इश्क में घायल' सीरियल में नजर आ रहे हैं। वह इसमें भेड़िया का किरदार निभा रहे हैं। इस सुपरनैच्युरल शो में एक्टर को काफी प्यार मिल रहा है। एक  इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की है। करण ने कहा है कि वो निब्बा-निब्बी नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि रोका कब कर रहे हैं। इस पर जोर से हंसते हुए एक्टर बोले- कुछ करते हैं।

करण और तेजस्वी का रिश्ता कैसा
करण ने बताया कि उनका तेजस्वी प्रकाश से रिश्ता कैसा है और वो दोनों एक ही चैनल पर अपने शो को कैसे देखते हैं। करण बताते हैं कि वो दोनों एक-दूसरे को मोटिवेवट करते हैं। 'हमारे बहुत बड़े सपने हैं। हम दोनों उसे पूरा करना चाहते हैं। तीन-चार दिन में हम साथ बैठते हैं और उसके बारे में डिस्कस करते हैं। जो मुझे इंस्टाग्राम पर दिखता है मैं उसे भेज देता हूं और वो मुझे भेज देती है कि करण हमें ये करना है। इसे पूरा करना है। हमारे गोल्स बहुत ऊंचे हैं। हम निब्बा-निब्बी नहीं हैं।'

करण कुंदा ने ट्रोलिंग पर दी राय
करण कुंद्रा ने आगे सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में भी बात की। वह कहते हैं- जब आप एक ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो आपको ढेर सारा प्यार मिलता है लेकिन जब आप नीचे आ जाओगे तो लोग नफरत भी करते हैं। लेकिन क्या ये सारे ट्रोल्स आपके बिल्स भर रहे हैं? इनसे कोई असर नहीं पड़ता है। तेजस्वी और मेरे बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह लगभग 12 साल से इंडस्ट्री में है और मैं लगभग 14 साल से। चूंकि हम दोनों ने अपने उतार-चढ़ाव देखे हैं, इसलिए हम बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं। आज, जब हम बिग बॉस से बाहर आए, तो वह अपना काम कर रही थी, मैं अपना कर रहा था। जबकि हमारे पास वह पॉपुलैरिटी है और हम यह भी जानते हैं कि यह लंबे समय टिकने वाला नहीं है।