Home राज्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में बिहार दौरे पर जाएंगे, किसान सम्मान निधि...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में बिहार दौरे पर जाएंगे, किसान सम्मान निधि योजना की राशि करेंगे जारी

9

पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में बिहार दौरे पर जाएंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने बिहार जाएंगे. इस दौरे के दौरान वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सम्मान राशि वितरित करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा, पीएम इस दौरान अपने कार्यकाल में कृषि को अधिक उत्पादक और विविध बनाने के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदमों पर भी चर्चा कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बिहार के किसानों की मेहनत और यहां की उर्वर भूमि पर विशेष फसलों जैसे मखाना और लीची की खेती की सराहना की. उन्होंने कहा कि मखाने की खेती को आसान बनाने के लिए इसे मशीन के जरिए करने का फैसला लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने दालों (उड़द, अरहर और मसूर) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का निर्णय लिया है, जिससे बिहार के किसानों को बड़ा फायदा होगा.

शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली और बिहार में आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "चुनाव अब विकास के मुद्दे पर लड़े और जीते जाते हैं. दिल्ली में भाजपा की जीत निश्चित है, जबकि बिहार चुनाव अभी दूर है.' इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने समस्तीपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए. हालांकि, खराब मौसम के कारण शिवराज सिंह चौहान को भागलपुर दौरा रद्द करना पड़ा.