Home मध्यप्रदेश प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 15वां...

प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

7

भोपाल
प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन श्री राजीव वर्मा, श्री गोविंद नामदेव, श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, सुश्री संजना सिंह और सुश्री देशना जैन उपस्थिति रहेंगी।

श्री सिंह ने बताया कि 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

अधिकारियों-कर्मचारियों का होगा सम्मान
लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यनारायण दर्रो जिला झाबुआ, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव जिला रतलाम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश कुमार शर्मा जिला अशोकनगर को सम्मानित किया जायेगा। विशेष श्रेणी पुरस्कार आईटी एवं स्वीप गतिविधियों के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना को दिया जायेगा।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के लिये नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ भोपाल श्री ऋतुराज सिंह एवं सहायक नोडल स्वीप श्री रीतेश शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। लोकसभा निर्वाचन 2024 संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये उत्कृष्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ शिवपुरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़, निवाड़ी एवं श्री अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर, तत्कालीन जिला श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव एवं श्री असित यादव पुलिस अधीक्षक भिंड को सम्मानित किया जाएगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय अरविंद बेडेकर एवं सुश्री प्रियांशी भंवर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अलीराजपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार दुबे एवं श्री मनीष शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायसेन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप कुमार माकिन एवं श्रीमती भूमिजा सक्सेना उप जिला निर्वाचन अधिकारी दतिया को सम्मानित किया जाएगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-143 सिलवानी श्री सौरभ मिश्रा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-143 सिलवानी, जिला रायसेन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-21 भांडेर श्री संतोष तिवारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-21 भांडेर श्री सुनील प्रभास, जिला दतिया, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-23 करेरा श्री अजय शर्मा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-23 करेरा सुश्री कल्पना शर्मा, जिला शिवपुरी को सम्मानित किया जाएगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिये बीएलओ श्री घनश्याम चौहान, जिला धार, श्री तोलाराम निनामा, जिला रतलाम, श्री अरूण कुमार पनिका जिला सिंगरौली, श्री धर्मेंद्र कुमार तिवारी, जिला उमरिया, श्री जयंत कुमार विश्वकर्मा, जिला सागर, श्री मनीष कीर, जिला रायसेन, श्रीमती सीमा सोनी जिला हरदा, श्री मनीष जैन, जिला जबलपुर को सम्मानित किया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन में प्रदेश स्तर से कानून व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा श्री अंशुमान सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश यादव, अनुभाग अधिकारी श्रीमती अनुकृति मिश्रा, सहायक अनुभाग अधिकारी श्रीमती सुजाता चिन्चोलकर, सहायक प्रोग्रामर श्री प्रभाष जैन, प्रोग्रामर श्री विनय देशमुख को लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।