Home शिक्षा स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जल्द सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जल्द सकता है लॉन्च

11

नई दिल्ली

Nothing इस साल अपना दमदार स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च कर सकता है. कंपनी साल की पहली तिमाही में एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इन सभी कयासों के बीच नथिंग ने एक टीजर ड्रॉप किया है. ब्रांड ने हमेशा की तरह इस बार भी एक पोकेमॉन का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्रांड ने टीजर जारी किया है.

नथिंग ने X पर Arcanine का एक फोटो पोस्ट किया है. ये एक फायर टाइप पोकेमॉन है. माना जा रहा है कि कंपनी का ये पोस्ट Nothing Phone 3 या Phone 3a को लेकर हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है खास.

टीजर में शेयर की पोकेमॉन की फोटो
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है, उसमें सिर्फ एक पोकेमॉन दिख रहा है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. Nothing अपने फोन्स के इंटरनल कोडनेम में पोकेमॉन्स के नाम का इस्तेमाल करता है. इससे ये तो साफ है कि कंपनी एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है.

टीजर में कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है कि वो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी या कोई दूसरा प्रोडक्ट. हाल में ही नथिंग CEO Carl Pei का एक ईमेल लीक हुआ था, जिसमें Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया गया था. इस ईमेल में एक अन्य फोन से जुड़ी जानकारियां भी मौजूद थी. ये कोई और नहीं बल्कि Nothing Phone 3a हो सकता है.

हाल में ही नथिंग के दो फोन्स को भारत की BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है. दोनों फोन्स के मॉडल नंबर A059 और A059P हैं. माना जा रहा है कि ये मॉडल नंबर Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus के हो सकते हैं.

मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
पिछली टाइम लाइन पर नजर डाले, तो उम्मीद है कि कंपनी Phone 3 को पहले लॉन्च करेगी. कंपनी ने लंबे समय से कोई फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च नहीं किया है. Nothing Phone 3 में कंपनी Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दे सकती है, जो हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro+ में दिया गया है.

इसके अलावा कंपनी टेलीफोटो लेंस भी जोड़ सकती है. कंपनी ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि उनका नया फोन AI फीचर्स के साथ आएगा. यानी Nothing Phone 3 में हमें मिड रेंज प्रोसेसर, दमदार कैमरा सेटअप और AI फीचर मिलेंगे. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.