अहमदाबाद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ और दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर बड़ा निशाना साधा है। गुरुवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले के शुभारंभ पर शाह ने कहा कि कुछ दिल्ली में हिंदू हुं बोलना मुश्किल था लेकिन आज हर कोई गर्व से बोलता है। शाह ने कहा कि सभी से अपील है महाकुंभ में जाओ, युवाओं को ले जाओ। शाह ने कहा कि मैंने मेरे जीवन में 9 कुंभ में गया हूं। अर्धकुंभ देखे हैं, लेकिन महाकुंभ में भी 27 को जाने वाला हूं। आप सभी को भी पवित्र होने के लिए जाना चाहिए।
10 साल में मुड़कर नहीं देखा
शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत का गौरव बढ़ा है। केंद्र सरकार ने भारत के धर्म स्थानों और भारत की दैवीय मूर्तियां जो चोरी हुई थीं। दुनियाभर में थीं वो वापस लाई गई हैं। शाह ने कहा कि आज की सरकार ने कभी पीछे मूड़ कर नहीं देखा। आगे के पांच सालों में ऐसा नहीं होगा। शाह ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी पीएम हैं। दस साल से भाजपा की सरकार है लेकिन बीते दस सालों में अपनी विचारधारा और आइडियोलॉजी के काम पूरे किए हैं। शाह ने कहा कि 550 साल से रामलाला टेंट से बाहर आए मंदिर बना, 370 नाबुद किया, सात दशक तक जिसने कई कार्य को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं की वो कार्य आज पूर्ण हुए हैं।
यहां मेला तो वहां कुंभ…
शाह ने कहा कि यहां मेले का उद्घाटन हुआ तो प्रयाग में कुंभ मेला चल रहा है। अनेक देशों के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें आमंत्रण पत्र चाहिए मैंने कहा कुंभ मेले में कोई निमंत्रण की जरूरत नहीं है।एक साथ 40 करोड़ लोग वहा पहुंचते हैं। कुंभ की व्यवस्था हजारों संत करते हैं। वे ठंड में जमीन पर सोते है और गंगा स्नान करते हैं। शाह ने कहा कि मुगल, कांग्रेस के राज के दौर में भी कुंभ का आयोजन होता था और आज भी महा कुंभ का आयोजन बेहद सुंदर तरीके से हुआ है। गुजरात की जनता को अपील है कि हर किसी को मौका नहीं मिलता 144 साल में एक बार अवसर आता है हर किसी को जाना चाहिए, खुद को पवित्र करने के लिए। कार्यक्रम में संघ के बड़े नेता भी मौजूद रहे।