Home राज्यों से राजस्थान-आवासन मण्डल के नवनियुक्त अभियंताओं का प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन में मील का...

राजस्थान-आवासन मण्डल के नवनियुक्त अभियंताओं का प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन में मील का पत्थर बनेगा प्रशिक्षण: प्रमुख सचिव

7

जयपुर।

आवासन मण्डल के नवनियुक्त अभियंताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को एमएनआईटी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल की  प्रदेश में निर्मित/संचालित परियोजनाओं के तहत समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने, जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने, आमजन के आशियाने का सपना साकार करने, मंडल में कार्मिकों की कमी को दूर करने एवं बेरोजगार युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने हेतु सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।

जिसके तहत कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत), वरिष्ठ प्रारूपकार, कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी), कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक के पदों की भर्ती कम्प्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और मंत्री श्री झाभर सिंह खर्रा के निर्देशन में मण्डल ने इन भर्तियों में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की है। मंगलवार को एमएनआईटी में नवनियुक्त अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे 92 परियोजना अभियंता कनिष्ठ सिविल 7 परियोजना अभियंता कनिष्ठ विद्युत 4 वरिष्ठ एवं 1 कनिष्ठ प्रारूपकार यानी कुल 104 परिक्षणार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवासन मण्डल के अध्यक्ष एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने इस अवसर पर नवनियुक्त अभियंताओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया । श्री गालरिया ने कहा कि प्रशिक्षण ही जीवन की प्रथम मंजिल है, व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा की नव-नियुक्त इंजीनियर के रूप में आपका कार्य केवल इमारत बनाना नहीं है बल्कि नगरीय विकास की प्रगति और समृद्धि की नींव को मजबूत करना भी है। आज के तेज़ी से बदलते समय में हमें कुछ नया और अलग सोचने की आवश्यकता है। नवीन विचारों को अपनाएं और निर्माण क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों को सीखें।हमे परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ना है । उन्होंने मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि नवनियुक्त अभियंताओं की क्षमता संवर्धन में प्रशिक्षण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उल्लेखनीय है की अभियंताओं को इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में विभाग की कार्य पद्धति के साथ-साथ तकनीकी विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन विभिन्न सत्र होंगे जिसमें विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं एवं अधिकारियों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, सचिव डॉ अनिल पालीवाल, मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर,मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रीक्षणार्थी उपस्थित रहे।