Home राज्यों से राजस्थान-अलवर में वन मंत्री ने देखी सरिस्का की मॉनिटरिंग व्यवस्था, वनकर्मी प्रो-एक्टिव...

राजस्थान-अलवर में वन मंत्री ने देखी सरिस्का की मॉनिटरिंग व्यवस्था, वनकर्मी प्रो-एक्टिव रहकर निभाएं दायित्व’

7

जयपुर।

पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिला स्थित बाघ परियोजना क्षेत्र सरिस्का में पहुंचकर वन विभाग की मॉनिटरिंग व्यवस्था व चौकियों के जीर्णाेद्धार सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया।

मंत्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन्य जीवों व वन सम्पदा की सुरक्षा का कार्य प्रो-एक्टिव रहकर सम्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि चौकियों के जीर्णाेद्धार आदि का कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जावे। इस कार्य में यथा सम्भव प्रकृति के अनुकूल सामग्री का उपयोग करें। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सुव्यस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिक नियमित रूप से वन्यजीवों की मॉनिटरिंग करें।  उन्होंने निर्देश दिए बाघ परियोजना की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव बनावे। उन्होंने नर बाघ एसटी 2402 के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और उसको पुनः जंगल में छोड़ने की समय सीमा के बारे में चर्चा की। उन्होंने उमरी चौकी एवं कर्णकबास चौकी संधारण कार्य का अवलोकन कर वनकर्मियों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का फीडबैक लिया तथा हैबिटैट सुधार कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान डीएफओ सरिस्का श्री अभिमन्यु सहारण सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।